मान सिंह किनसरिया का जन्म 5 सितम्बर 1964 में हुआ। पिताजी का नाम शेषमल सिंह जी एवं माताजी का नाम सायर कँवर हैं ! सुबोध कॉलेज से B.Com. की डिग्री प्राप्त की है ! बचपन से ही राष्ट्रसेवा के भाव और देशप्रेम के जूनून के कारण आपने भी मातृभूमि की सेवा करने और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का स्वप्न देखा। आप विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीयवादी भावना तथा उनके दृष्टांत से प्रेरित व प्रभावित हुए तथा पास की ही शाखा में संघ के एक सक्रिय सदस्य बन गए।
आपके राजनितिक करियर का प्रारब्ध जयपुर की सुबोध कॉलेज से हुआ, आप यहाँ पहले गृह मंत्री और फिर 1979-80 में अध्यक्ष बने ! इसी क्रम में आप निर्दलय चुनाव लड़ कर 1988-93 तक जयपुर नगर निगम के पार्षद रहे ! इसके पश्चात आपने किसान मोर्चा की प्रदेश मंत्री और प्रदेश महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दी ! भाजपा विधायक के रूप में अपने कार्यकाल में आपने परबतसर के विकास को नए आयाम दिए हैं ! परबतसर का सर्वांगीण विकास ही आपका मुख्य ध्येयः रहा हैं ! आप “आपका विश्वास, मेरा प्रयास” और “नहीं रहेगी कोई कसर, बढ़ता रहेगा परबतसर” के भाव को ह्रदय में लिए हुये परबतसर के चहुँमुखी विकास में समर्पित हैं और इसी क्रम में आप विकास के नये सोपान अर्जित कर रहे हैं !